कोरोना संक्रमण के बढते मामले डराए जा रहे हैं। रविवार को कोरोना के 2593 नए केस सामने आए हैं, जो शनिवार (2,527 केस) के मुकाबले 66 अधिक हैं। बीते दिन के मुकाबले संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हुई है।
रविवार को 44 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि शनिवार को को 33 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा था। इनके साथ ही एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़ गया है। रविवार के आंकड़े मिलाकर देश में एक्टिव केस बढ़कर 15 हजार 873 हो गए हैं। यह शनिवार (15,079 केस) की तुलना में 794 ज्यादा हैं। देश में वर्तमान एक्टिव केस कुल संक्रमण के 0.04 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।
हाला की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, जो 27 अप्रैल को होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। उस समय केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे।
