
भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं। वह 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे। उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है।बुलबुल की उम्र 38 साल है। वह अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं।
अरुण और बुलबुल काफी समय से दोस्त हैं।अरुण लाल ने शादी का कार्ड छपवा कर बंटवाना शुरू कर दिया है। उनकी शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में होगी। शादी में बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा। अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। सूत्रों के अनुसार रीना काफी समय से बीमार चल रही हैं। उनकी मर्जी से ही अरुण दूसरी शादी करने जा रहे हैं। अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही इंगेजमेंट की, जबकि रिलेशनशिप काफी समय से हैं।
अरुण का जन्म एक अगस्त 1955 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था।वह शुरूआत में दिल्ली से खेला करते थे।बाद में कोलकाता शिफ्ट हो गए। बंगाल टीम से उन्होंने काफी समय तक क्रिकेट खेली। अरुण को 2016 में कैंसर हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी थी। फिर बीमारी को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग की कमान संभाली।
अरुण लाल ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 729 और वनडे में 122 रन बनाए। अरुण ने पहला इंटरनेशनल मैच 27 जनवरी 1982 को इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे खेला था, जबकि आखिरी मैच अप्रैल 1989 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट खेला।