
इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जल्द बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा की फिल्मों में काफी दिलचस्पी है और वो जल्द ही बॉलीवुड में नजर आ सकती हैं। हाल ही में सारा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह अपना करियर ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती है।
सारा के इस फैसले के समर्थन में उनके पेरेंट्स भी बताए जाते हैं। फैंस सारा को खूब पसंद करते हैं। उसकीसोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 19 लाख फॉलोअर्स हैं।
सूत्र ने बताया, सारा को एक्टिंग काफी पसंद है और उन्होंने एक्टिंग की ट्रिक्स भी सीखी हैं, क्योंकि वो कुछ ब्रांड्स का एंडोर्समेंट कर रही हैं। सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है। फिर भी 24 साल की सारा अपना करियर ग्लैमर वर्ल्ड में बनाना चाहती हैं।सूत्र के अनुसारसारा ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती हैं, इसलिए उनकी एक्टिंग स्किल के बारे में लोगों को अभी तक नहीं पता है। वो काफी टैलेंटेड हैं और सारा के माता-पिता भी उनके फैसलों में उनका सपोर्ट करते हैं। सारा एक प्रोफेशनल मॉडल हैं और लोग उनकी फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं।
कुछ साल पहले ऐसी भी खबरें आई थीं कि सारा बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के अपोजिट डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि तब सचिन तेंदुलकर ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि सारा अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही है।