
अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। विभागके वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में बीते दो-तीन हफ्ते से जारी गर्म थपेड़ों का दौर अब समाप्त हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है। अगले 6-7 दिनों तक तापमान में वृद्धि नहीं होगी। उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट है, यहां गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दिल्ली में 3 मई को बारिश का पूर्वानुमान है।
अगले तीन दिनों के दौरानउत्तकर, पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा था कि मध्यि भारत के तापमान में ज्यासदा बदलाव नहीं होगा। दिल्ली -एनसीआर में अगले 6 दिन तक पारा न चढ़ने का पूर्वानुमान है।
इधर, निजी मौसम एजेंसी–स्कााईमेट के अधिकारी ने कहा, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले 3-4 दिन गरज या हल्की -फुल्कीई प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है। एक दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। पूर्वी हवाओं ने दस्तक दे दी है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। 5 मई को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है। उत्तर पश्चिम भारत में तापमान अगले कुछ दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के असारमई का पहला हफ्ता राहत भरा रहेगा। अगले 4 दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्लीप, उत्तरर प्रदेश और राजस्थािन में तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि, हवा में नमी के कारण आर्द्रता रहेगी औऱपसीने सेशरीर में चिपचिपाहट रहेगी।