बीसीसीआई की ओर से आज आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के 4 मुकाबलों की तारीख और वेन्यू की घोषणा कर दी गई। टी20 लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालिफायर-2 का मैच भी 27 मई को अहमदाबाद में ही होगा। एलिमिनेटर और क्वालिफायर-1 के मुकाबले 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होंगे। टी20 लीग के मौजूदा सीजन में 10 टीमें उतरी हैं। कोरोना के कारण लीग राउंड के सभी 70 मुकाबले मुंबई औऱ पुणे के कुल 4 वेन्यू पर आयोजित किए जा रहे हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए आईपीएल के प्लेऑफ के मैच के बारे में जानकारी दी। बोर्ड क्लोजिंग सेरेमनी की तैयारी में भी जुटा हुआ है। इसका आयोजन भी अहमदाबाद में होगा। जय शाह ने महिला टी20 चैलेंज को लेकर भी बड़ी घोषणा की। पिछले सीजन में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था।
महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले 23 से 28 मई तक पुणे में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट का चौथा सीजन है। 3 टीमें इसमें उतरती हैं और कुल 4 मुकाबले होते हैं। लीग राउंड के मैच 23 मई, 24 और 25 मई को होंगे। फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। अंतिम बार टूर्नामेंट के मुकाबले 2020 में हुए थे। ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। बीसीसीआई अगले सीजन से महिला आईपीएल कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। कुल 6 टीमों को इसमें मौका मिल सकता है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीमों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद से महिला आईपीएल को लेकर मांग तेज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में बहुत पहले से महिला टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है।
