
राजस्थान के प्रसिद्ध रणथंबौर नेशनल पार्क में सफारी के दौरान टाइगर साइटिंग में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं। सफारी के दौरान साइटिंग के लिए बाघ को जिप्सियों से घेरने का एक वीडियो सामने आया है।
पर्यटक गुरुवार को टाइगर सफारी के लिए आए थे। जंगल से गुजरते हुए पर्यटकों ने बाघ टी-120 को देखा। नजदीक से देखने की होड़ में जिप्सी से बाघ का रास्ता रोक दिया गय। गाड़ियों की आवाज और लोगों को देखकर बाघ बचने की कोशिश करने लगा। बाघ जिप्सी के पीछे दौड़ते हुए साइड में से निकलता हुआ आगे चला गया। इसके बाद कई जिप्सी चालकों ने बाघ के पीछे ही जिप्सी दौड़ा दी।
जिप्सी चालकों की लापरवाही से बड़ा हादसा होने की संभावना थी। परेशान होने पर बाघ जिप्सियों पर हमला कर सकता था। कई बार पहले भी ऐसी लापरवाही देखने को मिली है। कुछ समय पहले रणथंभौर के जोन एक में बाघिन टी-107 यानि सुल्ताना का भी पर्यटन वाहनों ने पीछा किया था। इसके बाद वन विभाग ने जोन एक को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था।कल का घटना पर रणथंभौर के सीसीएफ सेडराम यादव ने कहा कि टाइगर साइटिंग के लिए नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कल की घटना के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।