आईपीएल 2022 के 69वें मैच में मुंबई की दिल्ली पर जीत की सबसे ज्यादा खुशी आरसीबी के खिलाड़ियों को हुई। होटल रूम में टीवी पर मैच देख रहे बेंगलुरु के खिलाड़ी मुंबई की जीत के साथ ही झूमने लगे।
कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ही आखिरी लीग मुकाबले में अहम पारियां खेलकर आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थीं। कोहली ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 54 गेंद में 74 रन बनाए थे। वहीं, डुप्लेसिस ने 38 गेंद में 44 रन बनाए थे। इसी वजह से कोहली और डुप्लेसिस भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने इस मुकाबले से पहले कहा भी था कि वो मुंबई की जीत की दुआ मांगेंगे।
यह मैच जहां दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण था, वहीं मैच के नतीजे से बेंगलुरु की भी उम्मीदें टिकी हुई थी। प्ले ऑफ की तीन टीमों का फैसला पहले ही चुका था। गुजरात टाइंटन्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ जायंट्स टॉप-3 में रहकर अपना टिकट कटवा चुके थे। चौथी टीम का फैसला इस मैच के बाद ही होना था।
बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थी, लेकिन आरसीबी की किस्मत की डोर मुंबई इंडियंस के हाथों में थी। वह तभी प्ले ऑफ में पहुंचती, जब मुंबई इंडियन अपने आखिरी मैच का समापन जीत के साथ करती। इसी वजह से इस मैच पर आरसीबी की पूरी टीम की नजर इस मैच पर थी।
