
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, अब मेरा फोकस दूसरी इनिंग पर होगा। 39 साल की मिताली राज ने बुधवार दोपहर ट्विटर पर संन्यास का ऐलान किया।
मिताली ने अपने मैसेज में लिखा, मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा, जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से थे। अब हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।
एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा यह सफर भले ही खत्म हो रहा है, लेकिनदूसरा इंतजार कर रहा है। मैं खुद को इस खेल से जोड़े रखना चाहूंगी। मैं भारत और दुनिया में महिला क्रिकेट की बेहतरी और उसे बढ़ावा देने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हूं। सभी फैंस का मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।