
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उसके बाद उन्हें अभ्यास मैच से बाहर कर आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब अश्विन जरूरी प्रोटोकॉल को पूरा करने के बाद ही टीम में शामिल होंगे। रिपोर्ट के अनुसार अश्विन भारतीय टीम के साथ सफर नहीं कर रहे थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, अश्विन का इंग्लैंड जाने से पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और वे पॉज़िटिव पाये गए थे। हमें उम्मीद है कि वह एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी 16 जून को लंदन पहुंच चुके थे। बाकी खिलाड़ी कल भारत से रवाना हुए।
भारतीय टीम 1-5 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेगी। पिछले साल कोविड-19 के चलते दोनों देशों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच नहीं हो पाया था। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। ऐसे में अगर यह आखिरी मैच ड्रा भी हो जाता है तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार सीरीज 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी।