
धौलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम पर हमला कर भ्रष्टाचारी को छुड़ाने का मामला सामने आया है। टीम पर हुए पथराव में एक डीएसपी स्तर का अधिकारी और दो पुलिसवाले घायल हो गए हैं। हमले में आरोपी टीम के हाथों से बचकर भाग गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 10 बजे धौलपुर शहर में करौली एसीबी की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि करीब एक साल से घूसखोरी के आरोप में एक हेड कॉन्स्टेबल विनोद शर्मा फरार चल रहा है। टीम उसे पकड़ने के लिए गोशाला क्षेत्र के पास उसके घर पहुंची थी। यहां उसके पड़ोसियों व परिजनों ने टीम पर हमला कर दिया।
धौलपुर पहुंची एसीबी की टीम ने आरोपी को जैसे ही गाड़ी में बैठाया, वह चिल्लाने लगा। इसके बाद टीम पर पथराव शुरू हो गया। टीम के लोग इधर-उधर भागे तो लोगों ने उनकी पिटाई की और गिरफ्तार कॉन्स्टेबल को छुड़ाकर ले गए। पथराव में करौली एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक अमरचंद के साथ 2 कॉन्स्टेबल घायल हो गए।
एसीबी टीम ने गुरुवार देर रात को निहालगंज थाने में केस दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार दोपहर को एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची, जहां आरोपी के नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई। गुरुवार रात को टीम के लौटते हुए एसीबी को सूचना मिली कि आरोपी हेड कॉन्स्टेबल घर पहुंच चुका है। इस सूचना पर एक बार फिर से गुरुवार रात को एसीबी की टीम ने आरोपी के घर छापा डाला।
एक साल पहले पचगांव चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनोद शर्मा ने एक स्कूटी को छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे। इस पर परिवादी ने एसीबी की टीम को शिकायत देकर 20 हजार आरोपी को दे दिए। पैसे मिलने के बाद एसीबीकी टीम को देखकर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल मौके से भागने में कामयाब हो गया। इस मामले में पुलिस ने चौकी इंचार्ज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।