
शनिवार को रवीन्द्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चैन्नई सुर किंग (सीएसके) से जुड़ी सभी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं। 33 साल के इस स्पिनर ने अपने दोस्त एमएस धोनी (7 जुलाई) को इस बार बर्थडे विश भी नहीं किया है।
जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम से बीते 3 साल में सीएसके को लेकर किए सभी पोस्ट हटा दिए। उसके बाद से वे सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लग गए। ऐसे में मीडिया में उनके और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन की खबरें फिर चलने लगीं। हालांकि इस बारे में अभीतक फ्रेंचाइजी और जडेजा की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
यदि जडेजा और फ्रेंचाइजी को लेकर लगाए जा रहे कयास सही हैं तो आईपीएल के अगले सीजन से जडेजा और सीएसके का साथ छूट सकता है। जडेजा 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे और तब से ही इस टीम के साथ हैं। उन्होंने सीएसके के साथ 2 आईपीएल खिताब भी जीते थे।
आईपीएल-15 में जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाया गया था। तब महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी। लेकिन जडेजा अचानक मिली कप्तानी की जिम्मेदारी को ढंग से संभाल नहीं पाए। उनकी कप्तानी में टीम एक के बाद एक मैच हारने लगी। टीम के 8 में से 6 मैच हारने जडेजा ने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी और धोनी दोबारा कप्तान बन गए।
इस सीजन में कप्तानी के दबाव में जडेजा के प्रदर्शन में भी गिरावट आई। वे 10 मैच में 19 की औसत से 116 रन ही बना सके। गेंदबाजी में उन्हें कुल 5 विकेट ही मिले। ऐसे में जडेजा को चोट का हवाला देकर टीम से बाहर कर दिया गया। इससे पहले आईपीएल-2020 में सुरेश रैना भी टूर्नामेंट के बीच में टीम को छोड़कर भारत लौट आए थे। वे एक विवाद के चलते दुबई से वापस लौट आए थे।
रवींद्र जडेजा अभी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में सैकड़ा जमाया था। जडेजा ने भारत की पहली पारी में 194 गेंद में 104 रन बनाए थे। हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।