
मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह हुए नर्मदा नदी बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी। धार जिले के संजय सेतु से नदी में गिरी बस में 40 यात्री थे। हादसे में राजस्थान के भी चार लोगों की जान गई है। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बाकी शवों की तलाश की जा रही है।
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के चार मृतकों में चेतनराम जांगिड़ (27) गोविंदगढ़ (जयपुर), जगन्नाथ जोशी (77) सराड़ा (उदयपुर), रुकमणी जोशी (65) ऋषभदेव (उदयपुर) और राजू मोर (44) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़ ) के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मृतक जगन्नाथ जोशी और रुकमणी रिश्तेदार हैं। जगन्नाथ का औरंगाबाद में रेस्टोरेंट का व्यवसाय है। वहीं, चेतनराम जांगिड़ औरंगाबाद में प्राइवेट जॉब करता है और रविवार शाम को जयपुर से निकला था।
सुबह हुए हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट के स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद की। जो फोटो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें स्थानीय लोग शवों को खोजते दिखे। कुछ लोग अपनी नाव से शवों बाहर निकाल रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।