
भारत-पाकिस्तान सीमा पर श्रीगंगानगर जिले के हिन्दूमल कोट इलाके में बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया रिजवान अशरफ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने की नीयत से भारत में घुसा था। इस घुसपैठिये से संयुक्त जांच टीम की पूछताछ में सामने आया कि वह नूपुर शर्मा की टिप्पणी से नाराज होकर उसे मारने के लिए आया था। योजना को अमली जामा पहनाने से पहले उसकी अजमेर दरगाह जाने की योजना थी। उसके पास से 11 इंच लंबा चाकू, धार्मिक किताबें और कपड़े बरामद हुए हैं।
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रिजवान को तीन दिन पहले 16 जुलाई की रात को पकड़ा गया था। उसकी शिनाख्त पाकिस्तान के पंजाब सूबे में मंडी बहाउद्दीन शहर के रिजवान अशरफ (25) के रूप में हुई। उसे बीते शनिवार की रात खंखा गांव के पीछे भारत-पाकिस्तान सीमा पर जीरो लाइन पार कर भारत में घुसते समय बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
बीएसएफ ने उसे हिंदूमलकोट थाना पुलिस के हवाले कर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। वहां से उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां से आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करने में जुटी है। पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं। खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) और मिलिट्री एजेंसी की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है।