
आज संसद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी औऱ सोनिया गांधी के बीच हुई तीखी बहस ने सबका ध्यान खींच लिया।
स्मृति ईरानी संसद में सोनिया गांधी व कांग्रेस पार्टी के नेताओं से माफी की मांग कर रहीं थीं। हंगामा बढा तो सदन को स्थगित कर दिया गया। उसके बाद सोनिया गांधी सदन से बाहर जाने लगीं तो उनके खिलाफ नारेबाजी होने लगी। सोनिया गांधी भाजपा सांसद रमा देवी के पास गईं और कहा कि अधीर रंजन ने इस मामले में माफी मांग ली है। अब मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है? इस पर स्मृति ईरानी सोनिया गांधी के पास गईं और कहा, मैम मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूँ? मैंने आपका नाम लिया है।
स्मृति ईरानी के इतना कहने पर सोनिया गांधी भड़क गईं। उन्होंने सीधा स्मृति ईरानी से कहा, “Don’t Talk to me.” इसके बाद दोनों नेत्रियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जोकि 2-3 मिनट तक चली। दोनों पक्षों के सांसदों ने आकर दोनों को अलग किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
इस तीखी झड़प को लेकर कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने बताया, सदन 4 बजे तक स्थगित कर दिया। हम सभी जा रहे थे। तभी भाजपा के सांसद चिल्लाने लगे। सभी लोग सोनिया गांधी का नाम ले रहे थे। हमें ऐसा लग रहा था कि कहीं भाजपा के सांसद हम पर हमला न कर दें। इसलिए हम सोनिया गांधी को वहां से निकाल कर वापस लाए। गीता कोड़ा ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ जो कुछ हुआ, वो अशोभानीय है। कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा, जब सोनिया गांधी रमा देवी से बात कर रही थीं, तभी स्मृति ईरानी वहां आ गईं और चिल्लाने लगीं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया! लेकिन क्या स्पीकर इसकी निंदा करेंगे? क्या नियम सिर्फ विपक्ष के लिए होते हैं?
इधर, भाजपा पक्ष से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सोनिया गांधी जब हमारी एक सांसद के पास आकर बात कर रही थीं, तब एक अन्य महिला सांसद उनके पास गईं और पूछने लगीं कि क्या हो गया, क्या बात हो रही है। इसपर सोनिया गांधी ने धमकी भरी आवाज से बात की कि तुम मुझसे बात मत करो, आप देश को गुमराह कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जिस तरह से अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति का अपमान किया, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। हम कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष से संसद में और देश के सामने माफी मांगने की मांग करते हैं। खुद रमा देवी ने बताया कि सोनिया गांधी काफी बौखला गई थीं। उनके अनुसार सोनिया काफी गुस्से में थीं, उन्हें इस बात की नाराजगी थी कि इस पूरे मामले में उनका नाम घसीटा गया। रमा ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर पार्टी सामने से आकर माफी मांगती है तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा।