दो हफ्ते बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ये मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। वर्ल्ड कप मैचों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास हैं। उसने भारत-पाकिस्तान मैच पर एक मजेदार प्रोमो रिलीज किया है।
वीडियो की शुरुआत एक बच्चे से होती है, जो खुद को शर्मा जी का बेटा बताता है। वह दर्दनापुर नाम के शहर में रहता है। वह बताता है कि यहां के लोगों के सिर्फ नाम में दर्द है, जीवन में नहीं। वीडियो में दिखाया गया है कि सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को चीयर करते हैं। कितना ही बड़ा दर्द क्यों ना आए, यहां के लोग रोते नहीं हैं।
मगर पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हार मिलती है, तो दर्दनापुर के सभी लोग रोने लगते हैं। यह देखकर वह बच्चा कहता है, ‘दिल से रिक्वेस्ट है. इस बार जीतकर भुला दो पिछली हार और खत्म करो इंतजार।
हर बार भारत और पाकिस्तान मैच से पहले ‘मौका-मौका’ वीडियो रिलीज किया जाता था. लेकिन इस बार कुछ अलग किया गया है। मगर फैन्स को यह प्रोमो पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए कहा कि कभी तो कुछ अच्छा बना लिया करो। आपको सारे अधिकार खरीदने चाहिए थे। इनसे कुछ नहीं होगा।
इस बार भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच खेलना है। यह मुकाबला दीपावली ठीक एक दिन पहले 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह रविवार का दिन रहेगा। अगले दिन सोमवार (24 अक्टूबर) को दीपावली की छुट्टी भी रहेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
