धार्मिक जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो शेयर होते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लोगों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। मामला जोधपुर के पीपाड़ शहर में रविवार का है।
डीएसपी भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार को बारावफात के दौरान शहर में जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए। सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी रोशन अली सिंधी (47) को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कायल ने बताया कि मामले में विश्व हिंदू परिषद के सत्यनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- पीपाड़ शहर में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के समर्थन में ‘सर तन से जुदा’ नारे लगाए गए। 10-15 असामाजिक तत्वों की ओर से नारे लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया। लोगों को उकसाकर दंगे करवाने की खुलेआम साजिश रची जा रही है। आरोपी रोशन अली सिंधी पूर्व में भी दंगाई रह चुका है। उसकी पीपाड़ शहर में ही गारमेंट की दुकान है।
