ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का भाजपा से जुड़ाव आज चौड़े से सामने आ गया, जब हिमालय प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान क्या कि वह हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करती नजर आएंगी। पार्टी की तरफ से उन्हें स्टार कैंपेनर बनाया जाएगा। हालांकि अभी प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है, लेकिन सियासी सरगर्मी बढ गई है।
कुल्लू दशहरा के समापन अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कंगना भाजपा के लिए प्रचार करेंगी और वह रैलियों के लिए हमारी स्टार प्रचारक होंगी। सीएम ने दशहरा महोत्सव में आए देवी-देवताओं के लिए 1500 रुपये दूरी भत्ता देने की घोषणा की।
मंगलवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर अचानक मनाली के सिमसा में कंगना रनौत के घर पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री गोबिंद ठाकुर भी थे। मुलाकात के दौरान सीएम ने कंगना से मंत्रणा की और उऩके माता पिता के साथ नाश्ता किया। उस समय तो सीएम और कंगना की तरफ से कोई बयान नहीं आय़ा, लेकिन अब सीएम के ऐलान से साफ हो गया है कि कंगना भाजपा की स्टार प्रचारक होंगी।
घर पर मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जयराम जी से घर पर भेंट हुई है। उनकी सादगी और हिमाचल के लिये प्रेम की भावना दोनों ही प्रेरणात्मक है। माता जी ने मुख्यमंत्री जी के लिये नाश्ते में बबरु और भल्ले बनाए थे, जो उन्होंने बड़े स्नेह से ग्रहण किए। कंगना ने कहा कि मंत्री गोबिंद सिंह जी मेरे पडोसी हैं, फिर भी इतने सालों में आज उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
