दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल का जादू चल गया। एमसीडी में भाजपा ने 15 सालों की सत्ता गवां दी। आप ने एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है।
आप ने बहुमत के जादुई आंकड़े 126 को पार कर कुल 134 सीटें जीत लीं। वहीं, भाजपा ने 104 सीटें जीती हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने 9 और अन्य ने 3 पर जीत हासिल की है। आप ने भाजपा का 15 साल पुराना किला ध्वस्त कर दिया। इस हार की जिम्मेदारी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ली है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और लूटपाट का सिस्टम खत्म करेंगे। हमने सिर्फ मुद्दों की राजनीति की है। स्कूल, बिजली और साफ सफाई की बात की। अब हमको इन्हीं मुद्दों को आगे लेकर जाना है। वहीं, गोपल राय ने कहा कि भाजपा को दिल्ली के लोगों ने भगा दिया। जीत के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई नेता जश्न मनाने आम आदमी पार्टी के कार्यलय पहुंचे।
