भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा कि तीनों सेनाओं के रैंक्स एक जैसे होने चाहिए। एक नाम के साथ, कॉमन ट्राई सर्विस रैंक। इसके लिए पुराने नियमों को बदलने की जरुरत है।
एडमिरल आर. हरि कुमार ने आज आजतक के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम कुछ रैंक्स खत्म करना चाहते हैं। ये भी चाहते हैं कि तीनों सेनाओं के रैंक्स एक जैसे हों। इस पर विचार हो रहा है। हमारे यहां कई रैंक ऐसे हैं, जो अच्छे नहीं लगते। मसलन, पिटी ऑफिसर. सीनियर पिटी ऑफिसर। इन्हें कुछ अच्छा नाम देने की जरुरत है। इसके लिए पुराने नियमों को बदलने की जरुरत है। हमारा विचार है कि एक कॉमन ट्राई सर्विस रैंक होनी चाहिए। नौसेना प्रमुख ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि हम गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें। हम एक टीम बना कर यह जांच रहे हैं कि क्या-क्या ऐसी प्रैक्टिसेस हैं जो पुराने समय की हैं, जो अब रेलेवेंट भी नहीं हैं। नौसेनाएं कई सदियों में इवॉल्व हुई है। हम कई काम उस समय के अब तक जारी रखे हुए हैं। ऐसे कार्यों की सूची बनाई जा रही है। क्योंकि अब उनकी कोई वैल्यू नहीं हैं। पुराने नियमों को बदलने की जरुरत है।
