केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया है। इन कक्षाओं की परीक्षा में छात्रों से कुछ कॉम्पिटेटिव सवाल भी पूछे जाएंगे। राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संसद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा के सवालों के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की वर्ष 2023 की परीक्षा में योग्यता पर आधारित कई सवाल पूछे जाएंगे।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में योग्यता आधारित सवालों की संख्या करीब 40 फीसदी और 12वीं में 30 फीसदी होगी। ये सवाल ऐसे होंगे- जिनका 3-4 शब्दों में जवाब लिखना होगा या कई विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होगा। इसके अलावा कंस्ट्रक्टिंग रेस्पॉन्स टाइम, असर्शन एंड रीजनिंग और केस आधारित सवाल पूछे जाएंगे। केस आधारित सवाल में एक परिस्थिति बताकर उससे जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूल शिक्षा में कुछ प्रमुख बदलाव किए गए हैं। कंपीटेंसी बेस्ड लर्निंग, अडॉप्शन ऑफ लर्निंग आउटकम, एक्सपेरिमेंटल और मजेदार तरीके से पढ़ाने के तरीकों का प्रयोग जैसे- कलात्मक तरीके से, खेल-खेल में सिखाना, कहानियां सुनाकर सिखाने का तरीका आदि।
