राजस्थान के करौली में एक युवक को गोली मारकर फरार चल रही रेखा मीना के डॉन बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। उसे कल ही पुलिस ने जयपुर के रामनगरिया इलाके से गिरफ्तार किया है।
रेखा मीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। उसे लग्जरी गाड़ियों का शौक था।
वह खुद को ‘लेडी डॉन’ कहती थी। वह लाइव आकर अपने विरोधी गैंग को खुलेआम धमकियां देती रहती थी। उसके पार्टी, लग्जरी गाड़ी, स्पोर्ट्स बाइक का काफी शौक था। वह गैंगवार में भी शामिल हो चुकी है। रेखा धुएं का छल्ला बनाकर अपने दुश्मनों को भद्दी गालियां दिया करती थी।
टोडाभीम के नांगला लाट की रहने वाली रेखा की मां की बचपन में ही मौत हो गई थी। उसने जयपुर के जगतपुरा में रहकर अपनी स्कूल की पढ़ाई की। यहीं से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी फोटो और वीडिओ शेयर किया करती थी।
रेखा मीना फेसबुक और यू-ट्यूब पर ज्यादा सक्रिय रहती। वह हथियारों के साथ रील्स बनाकर अपलोड किया करती थी। सोशल मीडिया पर उसके कई फॉलोअर्स हैं।
बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर पीएल भड़क्या और इनामी बदमाश अनुराज मीणा कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। रेखा की वजह से इनकी दोस्ती नफरत में बदल गई। माना जाता है कि इस लव ट्रायंगल की वजह से कई बार गैंगवार भी हुए।
