राजस्थान में घने कोहरे के साथ तेज सर्दी की शुरुआत हो गई है। दिन में तेज ठंड की स्थिति गंगानगर, हगुमानगढ और पिलानी में रही, जहां दिन का पारा सीजन में पहली बार 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। वहीं सरहदी इलाके बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में बीती रात सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। माउंट आबू में इस सीजन में चौथी बार पारा शून्य पर दर्ज हुआ।
प्रदेश में आज सुबह से अधिकांश शहरों में सर्द हवाएं चल रही है, जिससे ठिठुरन बढी है। गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ चूरू, झुंझुनूं में सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे के कारण यहां रात के साथ ही दिन में भी गलन भरी सर्दी से लोगों की कंपकपी छूटने लगी है।
रेगिस्तानी सरहदी इलाकों बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर में बीती रात न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। बीकानेर में पारा 3 डिग्री सेल्सियस गिरकर 4.6 पर पहुंच गया, जो इस सीजन बीकानेर की सबसे सर्द रात रही। यही स्थिति जैसलमेर, बाड़मेर में रही, जहां सीजन का सबसे कम तापमान गुरुवार को दर्ज हुआ।
दो दिन पहले तक राज्य में दिन में तेज धूप और सुबह-शाम सर्दी पड़ रही थी। दिन और रात के तापमान में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर था। लेकिन कल ये अंतर घटकर 6 डिग्री सेल्सियस तक रह गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज तापमान जमाव बिंदु यानी जीरो पर दर्ज हुआ। इस महीने ये चौथा दिन है, जब आबू का पारा शून्य पर दर्ज हुआ। इससे चलते यहां एक बार फिर मैदानों में हल्की बर्फ की परत जम गई। 25 दिसंबर पर क्रिसमस के दिन यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक अच्छा संकेत है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की सर्दियों का मजा लेने यहां घूमने आते है। ये इलाका 31 दिसंबर तक यहां पर्यटकों से गुलजार रहेगा।
