भरतपुर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहां एक युवक सेल्फी लेने के लिए सीएम अशोक गहलोत के हेलिकॉप्टर के पास जा पहुंचा। सुरक्षा में तैनात जवान उसे पकड़ कर थाने ले आए।
इस घटना के बाद पिता थाने पहुंचा और बताया कि बेटा मानसिक बीमार है। घर के पास हेलिकॉप्टर देखा तो वह मां का मोबाइल लेकर हैलीपेड पर आ गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भरतपुर में चौधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती के उपलक्ष में किसान सभा का आयोजन किया गया था। जहां सीएम गहलोत, सचिन पायलट, औऱ आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। सीएम जब अपने हेलिकॉप्टर में बैठ गए तो एक युवक हेलीपैड पर पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर मथुरा गेट थाने पहुंचा दिया।।
सीएम गहलोत के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया था। सीएम गहलोत के दिल्ली रवाना होने से पहले जयंत चौधरी का हेलिकॉप्टर परेड ग्राउंड पर उतर गया। वह हेलीपैड पर बने सेफ हाउस में बैठे थे। इतने में गहलोत भी हेलीपैड पर पहुंच गए। दोनों की सेफ हाउस में मुलाकात हुई।
जयंत चौधरी से मुलाकात करने के बाद सीएम ने मीडिया से बात की, जिसके बाद वह अपने हेलिकॉप्टर की तरफ रवाना हो गए। सीएम हेलिकॉप्टर में बैठ गए इतने में वहां युवक आ गया। उसके हाथ में फोन था। वह हेलिकॉप्टर के साथ फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। वह फोटो लेने के लिए हेलिकॉप्टर के पास तक पहुंचता, उसे पहले सुरक्षा गार्डों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
