जैन धर्मावलंबियों से सबसे बड़े तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में आज जयपुर में सकल जैन समाज (दिगंबर और श्वेतांबर) की ओर से मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज से रवाना होकर जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, एमआइ रोड़ , महावीर मार्ग होते हुए सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गया। धर्मसभा को दिगंबर और श्वेतांबर जैन संत और साध्वियों ने संबोधित किया। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री, सासंद आदि के नाम से उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिए गए।
जूलूस में जैन समाज के लोग काली पट्टी बांधकर और मुंह पर काला मास्क लगाकर शामिल हुए। पुरूष सफेद वस्त्र तथा महिला केसरिया साड़ी पहनकर शामिल हुई। इस दौरान सम्मेद शिखर बचाओ से सम्बंधित नारे लिखी तख्तियां व जैन ध्वज लेकर जैन समाज के लोग शांतिपूर्वक अनुशासन के साथ चल रहे थे। जयपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी विरोध स्वरूप जुलूस निकाले गए।
