बाड़मेर के सीमाई इलाके में युवक-युवतियों द्वारा हिंदू धार्मिक ग्रंथ जलाने का मामला सामने आया है। घटना बाखासर कस्बे की बताई जा रही है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। पुलिस ने धार्मिक ग्रंथ जलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 25 दिसंबर की बताई जा रही है। इसका वीडियो अब सामने आया है।
वीडियो सामने आने के बाद बाखासर कस्बे में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। समाजसेवी रतनसिंह बाखासर ने बताया कि इस देश का नाम हिन्दुस्तान है, इसमें हिंदूओं का स्थान हमेशा बना रहेगा। इसमें कई असामाजिक लोगों ने नफरत फैलाने का काम किया है।
बाड़मेर एएसपी नरपतसिंह ने बताया- 25 दिसंबर को अमित धनदे, कश्यप और उसके के एक सहयोगी द्वारा बाखासर में कुछ लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलाने का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने हिंदू ग्रंथ की प्रतियां जलाई। इसका वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शांति भंग के आरोप में अजमल पुत्र तलाराम निवासी हाथला, अमृतलाल पुत्र भूराराम निवासी हाथला और अर्जुनसिंह पुत्र गुलाबसिंह निवासी बाखासर को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट गांव वासियों की तरफ से दी गई है। रिपोर्ट में बताया है कि हमारा धार्मिक ग्रंथ जलाया है।
एएसपी नरपतसिंह के अनुसार कोशिश की जा रही है कि वीडियो ज्यादा शेयर नहीं हो। इस केस में जिस किसी भी भूमिका सामने आएगी उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
