कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि टी-शर्ट को लेकर इतना बवाल क्यों है? वह स्वेटर नहीं पहनते, क्योंकि उनको सर्दी से डर नहीं लगता। ठंड लगने के बाद अब वह स्वेटर पहनने की सोच रहे हैं।
राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मुझे ठंड नहीं लगती, जब ठंड लगेगी तब मैं स्वेटर पहन लूंगा। बेहद मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी ने कहा, अब मैं यात्रा के बाद वीडियो बनाऊंगा और बताऊंगा कि कैसे ठंड नहीं लगती है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले तीन महीनों से राहुल गांधी एक सफेद टी शर्ट पहने हुए हैं। आम आदमी से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच उनकी सफेद टी शर्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। 26 दिसंबर की सुबह जब दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, तो राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट पहन पूर्व प्रधानमंत्रियों के समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा- मैं आरएसएस और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और आरएसएस के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं। राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।
और बढेगी सुरक्षा— 3 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस और पुख्ता इंतजाम करेगी। दिल्ली पुलिस और कांग्रेस के नेताओं की इस बाबत घंटों मीटिंग चली। मीटिंग में दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी विंग के अधिकारियों के अलावा ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। कांग्रेस की ओऱ से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और कांग्रेस मीडिया विंग के लोग मौजूद थे।
