बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी करेंगे। बॉलीवुड के ये सुपर हॉट जोड़ी राजस्थान में सात फेरे लेगी। इन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जैसलमेर को चुना है। ये जोड़ी आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनर मूवी शेरशाह में एक साथ नजर आई थी। यह फिल्म कारगिल वार के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी थी।
हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की अधिकृत घोषणा तो नहीं की है, लेकिन एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनकी कंपनी को इस स्टार कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारियों का काम मिला है और वह जैसलमेर में शादी करना चाहते हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की सभी रस्में जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में होने की संभावना है। मेहंदी, हल्दी और संगीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 4-5 फरवरी को होंगे। शादी 6 फरवरी को होगी। होटल की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। यह होटल सेलिब्रिटीज का पसंदीदा है।
बी-टाउन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है। कॉफी विद करण में कियारा ने सिद्धार्थ से अपनी मुलाकात के बारे में बताया था। कियारा ने बताया था कि उनकी सिद्धार्थ से पहली मुलाकात वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ की रैप-अप पार्टी के दौरान हुई थी। वह मीटिंग बेहद औपचारिक थी। कियारा ने कहा था कि वह उस रात और उस मुलाकात को कभी नहीं भूल सकतीं। इसके बाद दोनों ने ‘शेरशाह’ की शूटिंग शुरू की तो नाम साथ जोड़ा जाने लगा था। तब कियारा को मुंबई में सिद्धार्थ और उनके पेरेंट्स के साथ एक बार लंच डेट पर भी देखा गया था।
राजस्थान फिल्मी सितारों के लिए शादी करने और घूमने के लिए पसंदीदा स्थानों में से एक है। फिलहाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कई स्टार राजस्थान आए हुए हैं। दिसंबर 2021 में विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने सवाई माधोपुर के द सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। हाल में हंसिका मोटवानी ने भी जयपुर में शाही शादी की थी।
