सर्दी के तीखे तेवर को देखते हुए जयपुर ज़िले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। अब 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कलक्टर ने गुरुवार को ही एक आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों में अवकाश को 7 जनवरी तक के लिए घोषित किया था। आज एक औऱ आदेश जारी कर यह छुट्टियां 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दीं। 15 जनवरी का रविवार है। इस फैसले से तेज सर्दी में बच्चों को काफी राहत मिलेगी।
आदेश में कलेक्टर ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर की अधिक संभावना को देखते हुए जयपुर जिले के सभी राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं की छुट्टियां बढ़ाकर 14 जनवरी तक की जाती है।
आदेश के अनुसार शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में गणतंत्र दिवस की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास के लिए उपस्थित रहना होगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले निजी व राजकीय स्कूलों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी प्रदेश के नागौर, भरतपुर, कोटा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, उदयपुर, बूंदी व झालावाड़, सिरोही, जालोर, बाड़मेर व चूरू के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित। वहीं भीलवाड़ा में 11 जनवरी तक तथा बारां जिले में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। सीकर और प्रतापगढ़ जिले में आठवीं तक के स्कूलों में 6 और 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
