सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में शामिल आरोपी सुरेश ढाका के जयपुर में संचालित अधिगम कोचिंग पर जेडीए अब कार्रवाई की तैयारी में है। कोचिंग को शुक्रवार को नोटिस जारी किया गया। इसमें कहा गया कि कोचिंग की बिल्डिंग 2 आवासीय प्लाट को मिलाकर बनाई गई है, जिस कार्नर प्लाट पर यह बिल्डिंग बनी है, उसमें सरकारी जमीन भी दबा ली गई है। नोटिस का जवाब 3 दिन में पेश करने को कहा गया है।
जेडीए की टीम आज गुर्जर की थड़ी सुख विहार स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का मौका मुआयना करने गई। यहां टीम ने बिल्डिंग के सभी पहलुओं की जांच की। जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग संचालक को नोटिस जारी किया गया।
जेडीए सूत्रों के अनुसार जिस बिल्डिंग में इंस्टीट्यूट चल रहा है, वह रिहायशी इलाके में और आवासीय उपयोग की जमीन पर बना है। बिल्डिंग का नक्शा भी अप्रूव्ड नहीं है। न ही बिल्डिंग में साइड और बैक सैटबेक छोड़ रखे है। फ्रंट सैटबेक एरिया में भी पार्किंग की जगह पर निर्माण कर रखा है, इसे तोड़ा जा सकता है।
पिछले साल रीट भर्ती पेपर लीक मामले में लिप्त रहे रामकृपाल मीणा के स्कूल की चार मंजिला बिल्डिंग को भी जेडीए ने तोड़ा था। उस समय जेडीए ने जयपुर के गोपालपुरा स्थित जगन्नाथपुरी कॉलोनी में बने एसएस कॉलेज और एसएस पब्लिक स्कूल की 4 मंजिला बिल्डिंग को धराशाई किया। ये बिल्डिंग रामकृपाल की थी। सरकारी जमीन पर बनी थी। उस समय भी जेडीए ने पहले अपने स्तर पर जमीन और बिल्डिंग की जांच करवाई। उसके बाद नोटिस जारी करके बिल्डिंग को दो दिन के अंदर जमींदोज कर दिया।
