राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का कार्यकाल बढ़ सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने इसके संकेत दिए हैं।
भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में चुघ ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है और उसके आधार पर पार्टी फैसला करती है। अभी पार्टी ने कहीं भी चुनाव घोषित नहीं किए हैं, इसलिए अभी जो पदाधिकारी जहां पर है, वैसे ही काम करते रहेंगे। इससे पहले राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी पूनियां का प्रदेशाध्यक्ष का कार्यकाल 2023 में बरकरार रहने के संकेत दे चुके हैं।
पूनियां का प्रदेशाध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो चुका है। अंदरखाने सुगबुगाहट है कि पार्टी नया प्रदेशाध्यक्ष बना सकती है, लेकिन तरुण चुघ के बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल पार्टी ने चुनाव कार्यक्रम पूरे देश के किसी भी राज्य में घोषित नहीं किया है। ऐसे में पूनियां ही प्रदेशाध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे। इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष को लेकर पार्टी जो भी निर्णय करेगी, वो सोच-समझकर करेगी। इस समय पार्टी पूरे प्रदेशभर में जन आक्रोश सभा का आयोजन कर रही है, जिसमें खुद पूनियां जगह-जगह जाकर हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि पूनियां के खिलाफ पार्टी का एक धड़ा आज भी सक्रिय है। इस धड़े के नेता कई बार पूनियां के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। पिछले तीन साल से पार्टी में गुटबाजी चरम पर है, जो विधानसभा चुनाव में परेशानी खड़ा कर सकती है।
