नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होने वाले छात्रों को भी एनआईटी और आईआईआईटी में प्रवेश के योग्य मान लिया है। एनटीए ने स्पष्टीकरण भी जारी कर दिया है। अब राजस्थान सहित देश के सभी बोर्ड को पिछले दो साल के रिजल्ट्स में टॉप 20 परसेंटाइल वाले छात्रों की लिस्ट जारी करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इस संबंध में निर्देश जारी कर सकता है।
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के माध्यम से एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में 75 पर्सेंट अंक होने जरूरी थे। अब टॉप-20 परसेंटाइल विकल्प भी दे दिया गया है। इसका मंगलवार देर रात को स्पष्टीकरण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया। इसके लिए देशभर के छात्र मांग कर रहे थे। हालांकि अभी तक देश के कई बोर्ड ने पिछले दो वर्षों से टॉप-20 परसेंटाइल जारी नहीं की है।
अब 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ-साथ टॉप-20 परसेंटाइल में शामिल विद्यार्थियों को भी एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश दिया जा सकेगा। आईआईटी में प्रवेश के लिए ये योग्यता पहले से ही रखी गई थी। इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था।
इस साल जेईई-मेन जनवरी के लिए 8 लाख 60 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पिछले साल के पहले सेशन के लिए 8 लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। सभी छात्रों को अप्रैल परीक्षा के लिए फिर से आवेदन करना होगा। इस साल जेईई-मेन 2023 परीक्षा के लिए कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10 लाख से अधिक होगी। जनवरी जेईई-परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच होनी है। ऐसे में 20 जनवरी तक प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
एनटीए ने टॉप 20 परसेंटाइल के लिए पहले भी हरी झंडी दी थी। तब ये असमंजस था कि जो छात्र टॉप 20 परसेंटाइल में आ रहे हैं, उनके अंक 75 परसेंट से कम हैं। उन्हें परीक्षा देने का अवसर मिलेगा या नहीं? देश के अनेक बोर्ड में छात्र टॉप 20 परसेंटाइल में तो हैं, लेकिन उनके अंक 75 परसेंट से कम हैं। अब स्पष्ट हो गया कि ऐसे छात्रों को प्रवेश मिल सकता है।
अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर को भी टॉप 20 परसेंटाइल वाले छात्रों की लिस्ट जारी करनी पड़ेगी। पिछले दो साल में जिन छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी, उन्हें परसेंटाइल नहीं बताई गई। दरअसल, राजस्थान बोर्ड में परसेंटाइल के बजाय सीधे पर्सेंटेज दी जाती है। टॉप 20 परसेंटाइल अब जारी होगी।, तब तय होगा कि राजस्थान बोर्ड के कौन छात्र इसके लिए योग्य हैं।
