कोटा में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) टीम ने गुरुवार को सुभाष नगर और विज्ञान नगर में पीएफआई से जुड़े दो लोगों के यहां छापेमारी की। टीम ने अलसुबह करीब 3 बजे छापा मारा। सुभाष नगर में मुबारक नाम के व्यक्ति के मकान में टीम पहुंची। दोपहर 2 बजे तक जांच की गई। टीम मुबारक के बेटे नौशाद को साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मुबारक कैथून इलाके में रहता है। एक टीम वहां भी भेजकर तलाशी ली गई।
सूत्रों ने बताया- मुबारक वर्तमान में एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) से जुड़ा हुआ है। उसके पीएफआई (पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया) से भी लिंक होने की बातें सामने आई हैं। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया- कि मकान से खुदाई जैसी आवाज भी आ रही थी। छापे के दौरान मकान के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। किसी को भी गली के अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा था। मुबारक का बेटा कोटा में सैलून चलाता है। सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में पीएफआई की फंडिंग से जुड़े तार सामने आए हैं। इसी मामले में टीम नौशाद को अपने साथ लेकर गई है। छापे में एनआईए को अहम सबूत मिले हैं। एनआईए की टीम मकान से एक काले रंग का बैग लेकर निकली है। इसी तरह विज्ञान नगर इलाके में भी पीएफआई के जिलाध्यक्ष रहे व्यक्ति के घर पर टीम ने छापा मारा।
