देश की राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में यहां एक कार सवार शख्स ने एक युवक को अपनी कार से टक्कर मारी और करीब आधा किलोमीटर तक उसे अपनी कार के बोनट पर घसीटता भी रहा। पुलिस के अनुसार पीडित युवक हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में अपने दोस्त की मदद के लिए आया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि जयप्रकाश अपने मित्र हरविंदर कोहली से मिलने जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार के आगे एक युवक ने अपनी कार खड़ी कर दी। उसने जब हॉर्न देकर उस युवक को अपनी कार हटाने के लिए कहा तो उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद जयप्रकाश ने अपनी कार को बैक करके आरोपी की कार के बगल से निकाल लिया। आरोपी शख्स जयप्रकाश के ऐसा करने से गुस्से में आ गया और जयप्रकाश का पीछा करने लगा।
आरोपी ने एक बार फिर जयप्रकाश की कार के आगे अपनी कार लगा दी और उससे बहस करने लगा। बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। दोनों के बीच हो रही हाथापाई को देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई। तभी जयप्रकाश का दोस्त हरविंदर कोहली वहां पहुंच गया। कोहली ने देखा कि आरोपी उनके दोस्त को पीट रहा है। वो तुरंत ही अपने दोस्त को बचाने के लिए आगे आया। इस दौरान आरोपी ने हरविंदर कोहली पर भी हाथ छोड़ दिया।
इसके बाद आरोपी शख्स ने हरविंदर को पहले अपनी कार से टक्कर मारी। लेकिन इससे पहले की हरविंदर कार के आगे गिरता उसने किसी तरह से कार का वाइपर पकड़ लिया और कार की बोनट पर लटक गया। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी ने कार नहीं रोकी और वो कार को भगाता रहा। हरविंदर के साथ हुई ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरेआम किसी शख्स को अपनी कार के बोनट पर लटके होने के बाद भी जब आरोपी ने कार नहीं रोकी तो कुछ बाइक सवार युवकों ने उस कार का पीछा कि और कोशिश की कि आरोपी को पकड़ा जाए। अपने आप को फंसता देख आरोपी शख्स ने ब्रेक लगाकर पहले कार के बोनट पर लटके हरविंदर को नीचे गिरा दिया और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल पीड़ित के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
