चंडीगढ़ नगर निगम के तीनों पदों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय मिली है। आम आदमी पार्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पद सिर्फ एक वोट से हार गई। मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 29 वोट पड़े। इसमें भाजपा को 15 और आप को 14 वोट मिले। कोई क्रॉस वोटिंग नहीं हुई।
भाजपा के अनूप गुप्ता आदमी पार्टी के जसबीर लाडी को सिर्फ 1 वोट से हराकर चंडीगढ़ के नए मेयर बने हैं। कांग्रेस और अकाली दल के पार्षद वोटिंग से गैरहाजिर रहे। भाजपा की जीत में एक वोट सांसद किरण खेर का भी रहा।
शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने वोट नहीं डाला। साल 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है। वहीं, साल 2016 से लगातार भाजपा का ही मेयर बनता आ रहा है।
सीनियर डिप्टी मेयर पद भी भाजपा को जीत हासिल हुई है। इसके चुनाव में भी कुल 29 वोट ही पड़े। भाजपा के कंवरजीत राणा को 15 वोट मिले। आप की तरुणा मेहता को 14 वोट मिले। वहीं, डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा के हरजीत सिंह ने आप की सुमन शर्मा को हराया।
कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की पहले ही बता दिया था कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस मेयर चुनावों से वॉकआउट करेगी। कांग्रेस ने साफ किया है कि वह विपक्ष में बैठ कर शहर की जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी। पार्टी के सभी 6 काउंसलर्स अभी तक चंडीगढ़ से बाहर हैं। 12 जनवरी को नॉमिनेशन भरने के बाद कांग्रेस समेत आप और भाजपा अपने काउंसलर्स को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए दूसरे राज्यों में भेज दिया था।
