हरियाणा के गुरुग्राम में एक किसान की 32 भैंसे कथित तौर पर रसायन युक्त चारा खाने से मर गईं। इस मामले में राजस्थान की एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में गांव कादरपुर निवासी खेमराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह अपनी 41 भैंसों को गांव के निकट अरावली पहाड़ी के पास एक भूखंड पर रखता था। उन्होंने गोवंशीय पशुओं के चारे की आपूर्ति करने वाली राजस्थान की सवाई माधोपुर स्थित कंपनी पर किसी जहरीले या रासायनिक पदार्थ के साथ मिश्रित चारे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया।
खेमराज ने कहा, 17 जनवरी को जैसे ही भैंसों ने चारा खाया, वे गिरकर बेहोश हो गईं। मैंने पशु चिकित्सक को सूचित किया, लेकिन भैंसों को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर ने मुझे बताया कि ऐसा चारे में किसी रसायन की मिलावट के कारण हुआ है। शनिवार तक 32 भैंसों की मौत हो चुकी है। उनमें से ज्यादातर दूध देने वाली थीं और मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 429 (मवेशियों को मारने या मारने की साजिश रचने) के तहत गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम जांच कर रहे हैं।
