भारतीय लड़कियों ने अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।
पोचेस्ट्रूम में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए हैं। निताशा 3 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले जॉर्जिया प्लिमर ने 35 और इसाबेला जार्ज 26 रन बनाकर आउट हुई। भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम ने 108 रनों का लक्ष्य 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्वेता ने मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा सौम्या तिवारी ने 22 और कप्तान शेफाली वर्मा ने 10 रन का योगदान दिया।
भारतीय टीम की ओर से श्वेता सेहरावत (61 रन) ने हॉफ सेंचुरी जमाई। इस पारी के साथ ही श्वेता टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बन गई हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक समेत 292 रन निकले हैं। इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस 269 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। ग्रेस के पास दूसरे सेमीफाइनल में श्वेता से आगे निकले का मौका है।
भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत मेजबान दक्ष्ण अफ्रीका को हराकर की। भारत ने ओपनिंग मैच में मिले 167 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर्स में 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। भारत ने फिर यूएई को 122 और स्कॉटलैंड को 83 रन से हराकर पूल-डी में टॉप किया। भारत ने 4 पॉइंट के साथ सुपर-6 स्टेज में प्रवेश किया, जहां पहले ही मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 20 ओवर में 59 रन पर रोका और 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत सुपर-6 के ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा था।
