राजस्थान में रविवार को सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में जीके का पेपर 2 पारियों में हुआ। बारिश के चलते कम परीक्षार्थी ही परीक्षा देने आए। 2 पारियों में हुई परीक्षा में सुबह की पारी में 55.71 प्रतिशत और शाम की पारी में 64.76 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सुबह की पारी में बारिश के कारण कई छात्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले नहीं पहुंच पाए। 24 दिसंबर 2022 को पेपर लीक होने के बाद सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के जीके का पेपर स्थगित हो गया था।
परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी सुगर सिंह मीणा ने बताया कि 24 दिसंबर 2022 को सुबह की पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर था। उदयपुर में लोक परिवहन सेवा के बस में कई छात्रों के पेपर सॉल्व करते पकड़ने जाने के बाद आरपीएससी ने पेपर स्थगित कर दिया था। इसके बाद आयोग ने आज 29 जनवरी को दोबारा पेपर की तारीख तय की थी।
रविवार को प्रदेशभर में 2 पारियों में परीक्षा हुई। पहली पारी 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक हुई। इसमें रजिस्टर्ड 3 हजार 759 में से 2 हजार 94 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 1 हजार 665 अनुपस्थित रहे। करीब 55.71 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 1 घंटे पहले 9.30 बजे ही सेंटर के गेट बंद कर दिए थे। कई परीक्षार्थी बारिश के कारण देरी से पहुंचे, जिसके कारण सेंटर में प्रवेश नहीं पा सके। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुई। इसमें रजिस्टर्ड परीक्षार्थी 7 हजार 798 में से 4 हजार 856 परीक्षार्थी शामिल हुए और 2 हजार 642 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मतलब, करीब 64.76 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
