लखनऊ में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने रामचरित मानस की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन दिया। महासभा के सदस्य लखनऊ के वृंदावन योजना में अंबेडकर पार्क के गेट पर इकट्ठा होकर श्रीरामचरित मानस की कुछ चौपाइयों का विरोध किया।
ओबीसी महासभा के सदस्यों ने कहा, श्रीरामचरितमानस में नारी शक्ति, शूद्र, दलित समाज और ओबीसी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं। हम लोग इन टिप्पणियों को श्रीरामचरितमानस से निकलवाना चाहते हैं। जब तक सभी टिप्पणियां नहीं निकाली जाएंगी, हम सभी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे। जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा, जब दुनिया चांद पर जा रही है और आगे बढ़ रही है तो कुछ लोग 85 फीसदी समाज को पीछे ले जाना चाह रहे हैं। ऐसे 15 फीसदी लोग हैं। इस ग्रंथ में सर्व समाज को मूर्ख बनाया गया है।”
इधर, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, चंद लोग श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाकर खुश हो रहे हैं। कल मैं इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा।
