सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने आज शाही अंदाज में शादी की। दोनों ने सात वचनों के साथ सारी रस्में अदा कीं। ग्रैंड वेडिंग में दोनों के परिवार और करीबी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। मेहमानों ने इस जोड़े को आशीर्वाद दिया।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की धूम साफ सुनी गई। शादी में दूल्हे सिद्धार्थ ने धमाकेदार एंट्री की। उन्होंने ‘साजन जी घर आए’ गाने पर एंट्री की। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘बार बार देखो’ के चर्चित गाने ‘काला चश्मा’ को भी बजते सुना गया।
आज दोपहर दो बजे होटल में सेहराबंदी का कार्यक्रम हुआ। दूल्हे सिद्धार्थ को यहां सेहरा बांधा गया। बारातियों को भी साफे बांधे गए और करीब 4 बजे सिड की बारात निकली, जिसमें पूरा शाही इंतजाम किया गया था। बारात में विन्टेज गाड़ियां, ऊंट और घोड़ों का काफिला चला। सूर्यगढ़ की बावड़ी पर शादी का मंडप सजाया गया था। शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। हर कोई दोनों की शादी के लिए रोमांचित था।
सिद्धार्थ की बारात बैंड-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकली। बारात की तैयारियां भी जबरदस्त थी। सिद्धार्थ घोड़ी पर बैठकर दुल्हन कियारा को लाने गए।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शादी से पहले हल्दी लगाई गई थी। कपल की हल्दी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें सूर्यगढ़ पैलेस हल्दी के पीले रंग में सजा हुआ दिखाई दिया।
सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में करना चाहते थे। दोनों के परिवार के अलावा शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावल खास मेहमान बनकर पहुंचे थे।
