–500 में गैस सिलेंडर
–100 यूनिट बिजली फ्री
–चिरंजीवी बीमा कवर 25 लाख
–कोई नया जिला नहीं
चुनावी वर्ष में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आखिरी बजट में पिटारा खोल दिया। उनकी ओर से किए गए बड़े ऐलानों में चिरंजीवी बीमा योजना में हर परिवार को 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस और दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। साथ ही अब 50 के बजाय 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। वहीं किसानों के लिए 2000 यूनिट मुफ्त की गई है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए अप्रैल 2023 से साल में 12 गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने की भी घोषणा की गई। हालांकि किसी नए जिले का ऐलान नहीं किया गया।
प्रमुख घोषणएं इस प्रकार हैं—–
— रोडवेज बसों में महिलाओं को अब आधा किराया ही देना होगा। किराए में छूट को 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी किया गया है।
— हाईराइज बिल्डिंग को पीएचईडी का पानी सप्लाई होगा। मतलब, फ्लैट्स तक जलदाय विभाग नल कनेक्शन देगा।
— सभी बोर्ड, निगमों, यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को भी अब ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। करीब एक लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होगा।
— संविदा कर्मचारियों का अब पहले का अनुभव गिना जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल्स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा। इससे दो लाख संविदा कर्मचारियों को होगा फायदा।
– सीएम ने बजट में नए जिलों की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा- कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर उसके आधार पर विचार किया जाएगा।
— कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी मिलेगी।
— कैला देवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटूश्याम, गोगामेड़ी, बेणेश्वर धाम, पांडूपोल अलवर, बुड्ढा जोहड़ गंगानगर, बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में जाने वाली रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं को 50 फीसदी किराए में छूट मिलेगी।
–सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री होंगी। भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे। 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
— दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रुपए राज्य सरकार देगी।
— स्कूली बच्चों को मिड डे मील में हर दिन दूध मिलेगा।
— बुजुर्गों को हर साल पेंशन में 15 फीसदी का इंक्रीमेंट मिलेगा। हर साल 15 फीसदी पेंशन अपने आप बढ़ेगी।
— ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजनाका लाभ मिलेगा। उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे। चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की गई है।
— कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। आर्टिजन को 10 हजार की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री लोक कलाकार योजना शुरू होगी। इसमें 100 दिन तक लोक कलाकारों को सरकार काम देगी।
