जयपुर के आराध्य गोविन्ददेवजी मंदिर में लड्डू प्रसाद शुरू कराने को लेकर मुहिम शुरू हो गई है। लोगों का समर्थन जुटाने के लिए कुछ भक्तों की ओर से इसके लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा गया है। रविवार को मंदिर के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाकर भक्तों का समर्थन जुटाया जाएगा।
गोविन्ददेवजी मंदिर में कोविड के बाद से लड्डू प्रसाद बंद है। प्रसाद फिर से शुरू करवाने को लेकर गोविंददेवजी भक्तगणों की ओर से मंदिर में रविवार को लड्डू प्रसाद व गंगाजल वितरण शुरू करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। सुबह 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक चलने वाले अभियान में हस्ताक्षर करने और हस्ताक्षर करवाने में सहयोग करने के लिए अपील की गई है। इसके लिए सोशल मीडिया पर गोविंददेवजी भक्तगण नाम से ग्रुप बनाकर प्रचार—प्रसार कर लोगों को जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है।
भक्तों का कहना है कि केंद्र सरकार ने सभी मंदिरों में लाइसेंस की व्यवस्था को लागू किया है। इसके तहत विशिष्ट गुणवत्ता, स्वाद, शुद्धता, हाइजीन आदि मानकों पर खरा उतरने के बाद एफएसएसएआई द्वारा यह सर्टिफिकेट दिया जाता है। भारतवर्ष के सभी मंदिरों ने इस व्यवस्था को मानते हुए प्रसाद वितरण प्रारंभ कर दिया है, लेकिन गोविंददेव जी में लड्डू प्रसाद वितरण शुरू नहीं हो पाया है। जबकि शहर के अन्य प्रसिद्ध मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर में श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद मिल रहा है। यह प्रसाद शुद्धता में 100 फीसदी खरा उतरा है।
