भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने धर्मशाला स्टेडियम का मैदान खराब होने की वजह से यह फैसला लिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच पहले हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाना था।
बीसीसीआई ने नए वेन्यू का ऐलान सोमवार को किया। बोर्ड ने बताया कि ज्यादा सर्दी होने के कारण धर्मशाला स्टेडियम का मैदान तैयार नहीं हुआ है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है। क्यूरेटर तपोश चटर्जी की रिपोर्ट आने के बाद वेन्यू शिफ्ट होने की पुष्टि रविवार हो हो गई थी, लेकिन नया वेन्यू तय नहीं हुआ था।
नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर पूरे मैदान की खुदाई की गई थी। इसके बाद यहां नए सिरे से मैदान में घास लगाई गई। मौसम की वजह से यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। ऐसे हालात में क्रिकेटरों के चोटिल होने के खतरा था।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं। पहला टेस्ट 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा टेस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में हुआ था। दोनों ही मैच भारत ने जीते थे।
