सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को भगाने में मदद करने वाले राजीव उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी सारण को पेपर देने वाले टीचर शेरसिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने सोमवार को सारण और उसके सहयोगी को कोर्ट में पेश किया, जहां से भूपेंद्र को 9 और उपाध्याय को 4 दिन के रिमांड पर सौंप दिया।
मामले के जांच अधिकारी उदयपुर अभय कमांड सेंटर के एएसपी महेंद्र पारीक ने बताया कि सारण से मिली जानकारी के आधार पर उसके साथी उपाध्याय को जयपुर से पकड़ा है। उसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
शेरसिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग ठिकानों पर भेजी गई है। इसके बाद ही पेपर लीक का पूरा खुलासा हो पाएगा। 40 लाख रुपए में भूपेंद्र सारण के शेरसिंह से पेपर खरीदने की बात सामने आई थी। भूपेंद्र सारण ने फिलहाल और कोई नई जानकारी नहीं दी है। पुलिस के अनुसार शेरसिंह आबू रोड के सरकारी स्कूल में हेड मास्टर के पद पर तैनात है। वह पिंडवाड़ा में रहता है। उसके जल्द ही गिरफ्त में आने की उम्मीद है।
मास्टर माइंड भूपेंद्र को एसओजी, एटीएस और उदयपुर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने गुरुवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।
