न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ आज दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पूरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान कीवी टीम बेहद खराब स्थिति में थी। उसे फॉलोऑन तक खेलना पड़ा। दूसरी पारी में केन विलियम्सन ने शतक जड़कर टीम को 450 रन के पार पहुंचाया। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 258 रन बनाने थे, लेकिन पूरी टीम 256 रन पर सिमट गई। इससे पहले 2001 में टीम इंडिया ने भी ऐसा ही कारनामा किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के बाद 171 रन से जीत दर्ज की थी। अब न्यूजीलैंड ने भी 22 साल बाद घर में ऐसा किया। 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। हैरी ब्रुक प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो चौथी बार किसी टीम को फॉलोऑन के बाद जीत मिली है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे। हैरी ब्रुक ने 186 और जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 209 रन बनाकर आउट हो गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट झटके। इसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 149 रन की बड़ी साझेदारी की। लाथम ने 83 और कॉनवे ने 61 रन बनाए।
इसके बाद केन विलियम्सन ने 132, टॉम ब्लंडेल ने 90 और डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाकर स्कोर को 483 रन तक पहुंचाया। ऐसे में इंग्लैंड को 258 रन का लक्ष्य मिला। जो रूट ने एक बार फिर 95 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम ने 5 विकेट सिर्फ 80 रन पर खो दिए। बेन स्टोक्स ने 33 और बेन फोक्स ने 35 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके। नील वेगनर ने 4 तो कप्तान टिम साउदी को 3 विकेट मिले।
