भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी हैरानी भरा रहा। इंदौर की जिस पिच को तेज़ गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ी के लिए मददगार बताया जा रहा था, वहां शुरुआती डेढ़ सेशन में ही पूरी टीम इंडिया आउट हो गई। भारतीय टीम सिर्फ 109 पर सिमट गई और कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।
इस पिच पर बॉल शुरुआती ओवर्स से ही टर्न लेने लग गई थी और नीची रह रही थी। हालात ये थे कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए पिच पर टिकना मुश्किल हो गया। पिच की हालत वाकई कितनी खराब दिखी। रोहित शर्मा जिस बॉल पर आउट हुए, वह 8 डिग्री से भी ज्यादा तक घूमी थी। मतलब, टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही बॉल इतना घूम रही थी। अमूमन ऐसा टर्न आखिरी दिन दिखाई पड़ता है।
सिर्फ रोहित ही नहीं अन्य बल्लेबाजों के साथ भी यही हाल हुआ। शुभमन गिल- 5.0 डिग्री, चेतेश्वर पुजारा- 6.8 डिग्री, रवींद्र जडेजा- 5.8 डिग्री औऱ श्रेयस अय्यर- 3.5 डिग्री घूमी बॉल पर आउट हुए। इन बल्लेबाजों के विकेट लंच से पहले ही गिर गए थे। ऐसे में पहले सेशन में ही इतना टर्न हैरान करता है। इन बल्लेबाजों के बाद भी विराट कोहली या अन्य बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें हुईं।
इंदौर टेस्ट मैच से पहले कहा जा रहा था कि यहां पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिसपर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। मगर टेस्ट मैच का पहला दिन जिस तरह से गया है, उससे मालूम पड़ता है कि यह दावा गलत था।
