मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज घाटमीका पहुंचकर नासिर और जुनैद के परिवार से मुलाकात कर आर्थिक मदद दी है। नासिर की पत्नी और एक गोद ली बच्ची को 1-1 लाख रुपए कैश और 4-4 लाख की एफडी की घोषणा की है। वहीं जुनैद की पत्नी और 6 बच्चों के लिए प्रत्येक को 1-1 लाख नगद व 4-4 लाख की एफडी का ऐलान किया गया है। इस तरह नासिर के परिवार को 10 लाख व जुनैद के परिवार को 35 लाख की आर्थिक मदद दी गई है।
मुख्यमंत्री गहलोत आज भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव घाटमीका में बने हेलिपैड के पास ही टैन्ट में नासिर और जुनैद के घर के 30-35 सदस्यों के साथ मुलाकात की। इस दौरान जुनैद के 6 बच्चों से भी वह मिले।
मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीएस उषा शर्मा, एडीजी उमेश मिश्रा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर 1.45 बजे जयपुर से भरतपुर के घाटमीका गांव हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे।
घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद की हरियाणा में हत्या के बाद इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है। इसे लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय संयोजक असदुद्दीन ओवैसी देशभर में सभाएं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वे भरतपुर का दौरा भी करके गए थे और इस मुद्दे पर कांग्रेस-भाजपा पर हमला बोला था। दो दिन से भरतपुर के कामां, पहाड़ी और नगर इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। गहलोत के पहुंचने पर पुलिस ने किसी को भी गांव के नहीं आने दिया।
