राजस्थान तथा एक-दो अन्य राज्यों को छोडकर देशभर में आज होली मनाई गई। गलियों, मोहल्लों, मंदिरों और घाटों पर रंग-गुलाल उड़ाया गया। दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, यूपी, महाराष्ट्र, असम आदि राज्यों से होली के जश्न की शानदार तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। सीआरपीएफ जवानों ने कश्मीर के पुलवामा में और बीएसएफ जवानों ने पंजाब के अमृतसर में एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर पर होली समारोह का आयोजन किया, जिसमें अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रैमंडो भी शामिल हुईं। उन्होंने इस मौके पर जमकर डांस किया। इस अवसर पर विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर सहित कई केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।
होलिका दहन सोमवार और मंगलवार को हुआ। क्योंकि पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर होलिका पूजन की मान्यता है। पूर्णिमा 6 और 7 मार्च दोनों दिन थी। 28 साल पहले 26 मार्च 1994 को ऐसा ही हुआ था। तब भी पूर्णिमा तिथि दो दिन थी और सूर्यास्त के बाद शुरू होकर अगले दिन सूर्यास्त से पहले खत्म हो गई थी।
राजस्थान में कल मंगलवार को ही होली (धुलंडी) खेल ली गई थी। प्रदेश में ज्योतिषियों ने सोमवार को होलिका दहन और मंगलवार को धुलंडी का मुहूरत निकाला था। प्रदेश में आज पुलिसवालों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। फिल्मी गानों पर अधिकारी से लेकर सिपाही तक खूब थिरके।
