अब स्वाति बोलीं- पिता ने किया यौन शोषण

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बचपन में पिता उनका यौन शोषण करते थे। इसकी वजह से वह अपने ही घर में डर कर रहती थी। पिता बिना वजह उनको पीटते और चोटी पकड़कर सर दीवार पर टकरा देते थे। डर की वजह से उन्होंने कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई हैं।

स्वाति ने शनिवार को दिल्ली में डीसीडब्लू अवार्ड कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा, मुझे अभी तक याद है कि मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। जब वो घर में आते, तो मुझे बहुत डर लगता। मैंने न जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई हैं। मैं डरकर, सहमकर कांपती रहती थी। उस वक्त मैं सोचती थी कि ऐसा क्या करूं जिससे इस तरह के सभी आदमियों को सबक सिखा सकूं।

उन्होंने बताया, मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे पिता को इतना गुस्सा आता था कि वो कभी भी मेरी चोटी पकड़कर मुझे दीवार पर टकरा देते थे, खून बहता रहता था, बहुत तड़प महसूस होती थी। उस तड़प से मेरे मन में यही चलता रहता था कि कैसे इन लोगों को सबक सिखाऊं। मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मौसी, मौसाजी और मेरे नानी-नाना न होते तो मुझे नहीं लगता कि मैं बचपन के उस ट्रॉमा से बाहर निकल पाती। न ही आपके बीच में खड़े होकर इतने बड़े-बड़े काम कर पाती।

वह बोलीं, मैंने यह महसूस किया है कि जब बहुत अत्याचार होता है तो बहुत बड़ा बदलाव भी आता है। उस अत्याचार से आपके भीतर एक आग जलती है, जिसे आपने सही जगह लगा दिया तो आप बहुत बड़े-बड़े काम कर सकते हैं। आज हम जितनी भी अवॉर्डी (जिन्हें कोई अवॉर्ड मिला है) को देखते हैं, उनकी एक कहानी है। उन लोगों ने अपनी जिंदगी से लड़ना सीखा और उस समस्या से ऊपर उठना सीखा। आज हमारे साथ कई ऐसी सशक्त महिलाएं मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी समस्याओं का डटकर सामना किया है।

हाल ही में दक्षिण भारत की एक्ट्रेस और नेता खुशबू सुंदर ने अपने पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया- जब वो 8 साल थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। जब 15 साल की हुई, तब मुझमें इस अपराध का विरोध करने की हिम्मत आई। एक समय ऐसा आया जब मुझे खुद अपना स्टैंड लेना पड़ा। खुशबू ने बताया कि पिता उनकी मां को भी मारा-पीटा करते थे। वे हाल ही में नेशनल कमिशन फॉर वुमन (एनडब्लूसी) की सदस्य बनी हैं।

Untitled design – 1

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.