एक ताजा रिपोर्ट में प्रदूषण को लेकर चिंताजनक खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है भारत दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में आठवें नंबर पर है। स्विट्जरलैंड की फर्म ‘आईक्यू एयर’ ने ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी’ नाम से रिपोर्ट जारी की है। दुनिया के 131 देशों के डाटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। भारतीय शहरों में औसतन पर्टिकुलेट मैटर 2.5, 53.3 माइक्रोग्राम पाया गया है, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 10 गुना ज्यादा है।
रिपोर्ट के अनुसार सबसे प्रदूषित 100 शहरों में 65 शहर भारत के हैं। टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में छह शहर भारतीय हैं। रिपोर्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर, दूसरे नंबर पर चीन का होटन शहर और तीसरे नंबर पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर है। भिवाड़ी पिछली रिपोर्ट में भी टॉप प्रदूषित शहर माना गया था।
वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित देश चाड है, जहां औसतन वायु प्रदूषण पीएम 2.5 स्तर पर 89.7 पाया गया है। इराक दूसरा सबसे प्रदूषित देश है। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान का नाम है और बहरीन चौथे नंबर पर है। इस सूची में भारत का आठवां नंबर है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है वायु प्रदूषण के चलते देश को 150 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 100 शहरों में दुनिया के 7 हजार 300 शहरों मुकाबले ज्यादा प्रदूषण है।
कंपनी ने दुनिया के 131 देशों के 30 हजार ग्राउंड बेस्ड मॉनिटरिंग और सरकार से मिले डेटा की स्टडी के बाद यह रिपोर्ट जारी की है। इससे पहले 2021 की रिपोर्ट में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था।
