टीवी शो-नुक्कड़ में ‘खोपड़ी’ की किरदार निभाने वाले एक्टर समीर खाखर का मुंबई में निधन हो गया है। 71 साल के समीर लंबे समय से सांस और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। सांस लेने में दिक्कत के चलते ही उन्हें मंगलवार को बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह करीब 4:30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।
समीर आखिरी बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सनी के दोस्त के पिता का किरदार निभाया था। इसके अलावा गोविंदा की फिल्म राजा बाबू, सलमान खान की फिल्म जय हो और परिणीति चोपड़ा-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हंसी तो फंसी उनकी फेमस फिल्मों में शामिल हैं।
उनके भाई गणेश खाखर ने बताया कि कल से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बाद में वे बेहोश हो गए। तब हमने डॉक्टर को बुलाया, जिसने हमें सलाह दी कि समीर को अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए। हम उन्हें लेकर एमएम अस्पताल गए। वहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। बेहोशी की हालत में ही उन्हें मल्टिपल ऑर्गन फेलियर हो गया और वे सुबह करीब 4:30 बजे चल बसे। सुबह करीब 10:30 बजे बोरीवली के बाभई नाका श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
समीर ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंदा आदि फिल्मों में काम किया। छोटे पर्दे पर समीर ने मनोरंजन, सर्कस, नया नुक्कड़, श्रीमान-श्रीमती और अदालत जैसे टीवी शोज में नजर आए थे।
